Thursday 2 July 2015

उर्दू और हिंदी के नये संयुक्त ओजान लेखक ----डॉ समीउल्लाह अशर्फी

आठ मात्रा की छंद (आठ हर्फी औज़ान )
--------------------------------------------------------------------------------------------
    (1)    बहर मुताकारिब मुरब्बा असलम
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
फेलुन फेलुन(SS SS) एक मिसरा में एक बार,इस बहर का वज़न और आलाप (आहंग )हिंदी के वार्णिक छंद “कन्या”के बराबर है !
कन्या छंद
ये चार अक्षरों वाला एक वर्णिक छंद है जिस के हर एक चरण में “मगन”(मफऊलुन SSS)और एक गुरु (फा S)होते हैं ! (मफऊलुन+फा SSS+S= चार अक्षर= (8 मात्रा)  उर्दू बहर फेलुन SS फेलुन SSके बराबर है  
(2)         बहर मुताक़रिब मुरब्बा असरम सालमुलआखिर
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

फेलो फऊलुन(SI ISS)एक मिसरा में एक बार ,इस का वज़न और आलाप (आहंग) पंक्ती छंद के  बराबर होता है !
पंक्ती छंद
ये पांच अक्षरों का एक वर्णिक छंद है-एक “भगन”(फाअलो SII)और दो गुरु फा फा SS के मिलने से ये छंद बनता है (SII+S+S)=उर्दू बहर(SI ISS)
नोट ---एक मिसरा में कन्या छंद और पंक्ती छंद मिलाना जाएज़ है
 जैसे -----खेले खेले बाग़ में खेले(SS SS,SI ISS)
        लरज़िशे मैसे,मौजे बारां(SIISS,SS SS)




No comments:

Post a Comment